हजारीबाग: पुलिस ने फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों—रामनगर कदमा निवासी क्षितिज कुमार, रितिक कुमार सिंह और एकलव्य कुमार—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस जांच में अब तक चार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी में हवाला के जरिए पैसे के लेन-देन की आशंका जताई जा रही है, जिस पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है। कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में इस मामले की पड़ताल जारी है।
एसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर सात-आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद तीनों गिरफ्तार आरोपितों की ठगी में संलिप्तता स्पष्ट हुई। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और हवाला नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी है।