बक्सर : बक्सर पुलिस को वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां पुलिस ने राजस्थान से चोरी महिंद्रा की थार गाड़ी कोरानसराय में बरामद की है। जानकारी देते हुए एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि कोरान सराय थाना गेट के समीप पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान काले रंग की एक महिंद्रा थार गाड़ी की जांच के लिए पुलिस द्वारा रोका गया।
इसके बाद, पुलिस ने गाड़ी के कागजात की मांग की तो चालक ने बताया कि यह गाड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी बीरबल सिंह की है। पुलिस ने वाहन को एक दो दिनों तक थाना परिसर में सुरक्षित रखा लेकिन जब कोई नहीं आया तो थाने में मौजूद ई चालान मशीन के द्वारा कार पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गई तो पता चला कि यह गाड़ी औरंगाबाद के अनुपम विभूति का है। पुलिस ने जब उनका फोन नंबर मिलाकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मेरी गाड़ी तो मेरे दालान में खड़ी है।
यह भी देखें :
पुलिस का शक गहराया और इंजन नंबर और चेचिस नंबर के आधार पर वाहन की जांच की गई तो पता चला कि यह वाहन राजस्थान के चित्रकूट थानांतर्गत मदन लाल डुनियां का है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले तीन अगस्त को ही किसी पहचान के व्यक्ति द्वारा छल कपट और विश्वासघात कर इस वाहन को चोरी कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने वाहन को चला रहे नवानगर के विकास सिंह और मंझरिया के बीरबल सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी अंकित कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : मानव बलों की अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी त्योहारों में देंगे धरना
दिनेश राय की रिपोर्ट