सरायकेला: जिले के कुकड़ू प्रखंड के रूपरु गांव के टोला खरखोचा में शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे हल्की बारिश के बीच ठनका गिरने से किसान त्रिलोचन महतो की तीन बैलों की मौत हो गई। जानकारी देते हुए ग्रामीण सजंय महतो ने बताया कि करीब साढ़े 5 बजे आई हल्की बारिश और ठनका गिरने से तीन बैलों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि किसान अपने बैलों को घर लेकर आ रहा था। तभी यह घटना घटी। तीनों बैलों की कीमत करीब 90 हज़ार रुपये बतायी जा रही है। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से आपदा प्रबंधन के तहत गरीब किसान त्रिलोचन महतो को मुआवजा देने की मांग की है।
Simdega- वज्रपात की चपेट में आकर दो की मौत, मृतक में एक नवोदय विद्यालय का छात्र