लातेहार: साइबर अपराध के विरूद्ध लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम आनंद कुमार, सूलीचंद कुमार और छोटू कुमार तीनों बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबिघा थाना निवासी हैं।
इनके निशानदेही पर पुलिस ने 29 मोबाइल, 25 सिम, समेत कई उपकरण और दस्तावेज बरामद की है। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि केरला लॉटरी के नाम से ठगी का मामला आया था।
जिसका उद्भेदन को लेकर SIT गठित किया गया था। जो तकनीकी शाखा की मदद से उक्त तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बताया कि इस अपराध में कई अन्य लोगों की भी संलिप्तता होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिन्हे गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।