Sunday, August 10, 2025

Related Posts

छेड़खानी के आरोपी ने जमानत पर छूटने के तीन दिन बाद की आत्महत्या, पहले भी दंगा भड़काने के मामले में जा चुका था जेल

रांची:  राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में हाल ही में जेल भेजा गया फिरोज अली नामक युवक ने जमानत पर रिहा होने के महज तीन दिन बाद ही आत्महत्या कर ली।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार की शाम फिरोज अली ने अपने घर में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने उसे तुरंत उतारकर गंभीर हालत में रिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रात करीब 11 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही हिंदपीढ़ी थाना पुलिस भी रिम्स पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

छेड़खानी का मामला और गिरफ्तारी
13 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फिरोज अली अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला में पढ़ने वाली छात्राओं से छेड़खानी करता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होते ही यह मामला तूल पकड़ गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद 16 दिसंबर 2024 को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि फिरोज अली का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। वह दंगा भड़काने के आरोप में भी जेल जा चुका था। छेड़खानी के मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल था।

पुलिस जांच जारी
फिरोज अली के आत्महत्या करने के पीछे मानसिक दबाव, सामाजिक कलंक या अन्य कोई वजह रही, इस पर फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।


131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe