West Champaran में अगलगी में तीन घर जल कर हुआ राख, मची अफरातफरी

West Champaran

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के साठी थाना क्षेत्र में तीन घरों में आग लग गई। आग लगने की घटना से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। अगलगी की घटना में तीन घर जल कर पूरी तरह से राख हो गया। घटना साठी थाना क्षेत्र के छहरदवाली गांव की है। एक अनुमान के मुताबिक अगलगी में लाखों रूपये के संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि मवेशी को मच्छरों से बचाने के लिए धुआं करने के लिए आग जलाई गई जिसकी चिंगारी से आग लगी।

अगलगी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पीड़ितों की पहचान भूखल चौधरी, मनई चौधरी और इनरदेव गिरी के रूप में की गई। पीड़ितों ने बताया कि अगलगी में घर में रखे कपड़े, फर्नीचर, अनाज, बर्तन, गहने, चारा मशीन सहित घर के सारे सामान जल कर राख हो गए। घटना की सूचना पर लौरिया के अंचलकर्मी भी पहुंच कर क्षति का अनुमान लगाने में जुट गए हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    पितृपक्ष मेला की तैयारी War Level पर, मेयर ने निरीक्षण के दौरान कहा…

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

West Champaran West Champaran

West Champaran

Share with family and friends: