Thursday, August 28, 2025

Related Posts

तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार , अपहृत सुनील कुमार प्रसाद को सकुशल बचाया गया

तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार – कोल्हान के पूर्व सिंहभूम जिला जमशेदपुर स्थित कदमा भाटिया बस्ती के रहने वाले सुनील कुमार प्रसाद अपहरण कांड का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है , इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपीयों में धीरज बलार, सूरज प्रकाश झा,और दिलीप महतो शामिल हैं।

तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार , अपहृत सुनील कुमार प्रसाद को सकुशल बचाया गया
तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार , अपहृत सुनील कुमार प्रसाद को सकुशल बचाया गया

इस मामले में कपाली पुलिस ने बताया के सुनील कुमार प्रसाद और तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं बर्ष 2023 में सुनील कुमार प्रसाद ने जमशेदपुर के जवाहर नगर रोड नंबर 15 मानगो के रहने वाले धीरज बलार से 2 लाख रुपया कर्ज लिया था, वही मानगो के उलीडीह के रहने वाले दिलीप महतो से अपनी बीवी को मोबाइल दिलाने के नाम पर 56 हजार रुपये लिया था ,

यह दोनों दोस्त सुनील कुमार प्रसाद से पिछले कई महीनो से अपने पैसे वापस करने की मांग पर अड़े रहे , पैसे नहीं मिलने पर इन तीनों दोस्त ने सुनील कुमार प्रसाद को डोबो ब्रिज बुलाया और वहीं से सफेद रंग की इनोवा क्रेटा संख्या JH05DQ 3397 से उसका अपहरण कर उसे बालीगुमा के एक गैराज में रखा.

तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार –

रात्रि होते ही सभी खाना खाने के लिए घाटशिला गये वही खाना खाने के बाद सभी कार से थोड़ी ही दूर पर एक खाली मैदान देखकर सभी ने वही रात गुजारा ओर सुबह नहा – धो रहे थे तभी अचानक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुनील कुमार प्रसाद को बरामद कर लिया साथ ही पुलिस ने इन तीनों के पास से तीन मोबाइल फोन समेत अपहरण में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया । आज पुलिस ने इन तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दीया

Report : Vijay Kumar 

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe