कैमूरः जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरैत चेकपोस्ट के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो से आ रहे शराब के नशे में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि इनके पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक बियर केन भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार तीनों युवक उत्तर प्रदेश से शराब का सेवन करने के बाद अपने स्कॉर्पियो के अंदर एक बियर केन रखकर बिहार सीमा में प्रवेश कर आगे जा रहे थे. तभी ककरैत चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान धर दबोचा. वहीं इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.