रोहतास में 3 लोगों की मौत, घरेलू विवाद से तंग व्यक्ति ने पिता-पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी

रोहतास : जिले के भानस थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरा गांव में रविवार की देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है और पूरा गांव गमगीन है। मृतकों की पहचान डिहरा गांव निवासी अमित सिंह, शालिग्राम सिंह एवं नीतू देवी के रूप में हुई है तथा पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

पुत्र ने पिता और पत्नी को मारी गोली

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अमित सिंह पारिवारिक विवाद से तंग आकर पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी, फिर बीच बचाव करने आए पिता शालिग्राम सिंह को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना के बाद अमित सिंह के आक्रामक रूप को देखकर अन्य परिजन घर में हीं छुप गए, इसके बाद अमित सिंह ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।

मानसिक तौर पर परेशान था अमित

बताया जाता है कि अमित सिंह काफी दिनों से घरेलू विवाद को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सोमवार की देर रात भी करीब एक बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ, इसके बाद अमित सिंह ने अन्य परिजनों के सामने हीं पत्नी एवं पिता की हत्या कर खुद्खुशी कर ली। हालांकि, अमित सिंह के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात भी सामने आई है।

Saaram Hatya 1 22Scope News

साक्ष्य संकलित कर जांच में जुटी पुलिस

मामले में बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह भानस थाने को डिहरा गांव में एक हीं परिवार के तीन लोगों के हत्या की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर एफएसएल टीम के माध्यम से साक्ष्य जुटाए हैं और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी ने बताया कि परिजनों द्वारा अमित सिंह के मानसिक तौर पर परेशान होने की बात बताई गई है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : पैतृक गांव पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई…

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img