Saturday, August 30, 2025

Related Posts

तीन तस्कर ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

रांची:ग्राहक बनकर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर राहुल राय (बांधगाड़ी, दीपाटोली) अभिषेक कुमार शर्मा (पीएचइडी, आदर्श नगर) और आलोक कुमार (आनंद बिहार, बूटी मोड़) को गिरफ्तार किया है.

इनके पास से 32 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल और दो हजार नगद रुपये बरामद किये गये हैं. तीनों को पीएचडी ग्राउंड पहाड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. सबसे पहले राहुल को गिरफ्तार किया गया, फिर उसकी निशानदेही पर अन्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी एक पुड़िया 500 से 1000 रुपये में बेचते थे. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को दी.  सिटी एसपी ने कहा कि अक्तूबर के अंत में ब्राउन शुगर बेचनेवाले अपराधियों को पकड़ने के लिए राजधानी के सभी डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था.

एसआइटी ने उक्त आरोपियों को पकड़ा है. सभी थाना प्रभारियों को टास्क दिया गया है कि हर सप्ताह वह ब्राउन शुगर के एक मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करें. सिटी एसपी ने बताया कि राजधानी में बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार की सूचना मिल रही थीण्

जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले सदर थाना क्षेत्र को टारगेट किया. गिरफ्तार तस्करों ने खुलासा किया है कि उनके फोन नंबर पूरी रांची में नशे के आदी लोगों के बीच सर्कुलेट हो रहे हैं.

वह पूरा कारोबार मोबाइल पर ही चलाते हैं. जब पैसे का भुगतान फोन पर या अन्य ऑनलाइन तरीकों से किया जाता है, तो वह व्यक्तिगत रूप से पैसे देनेवाले व्यक्ति को ब्राउन शुगर पहुंचाते हैं. गिरफ्तार तीनों तस्करों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe