रांची: खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में शनिवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने रॉड का इस्तेमाल कर तीन फ्लैटों के दरवाजे तोड़े और अंदर घुसकर लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी घटना हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिससे चोरों की पहचान करने में पुलिस को मदद मिल रही है।
Highlights
तीन फ्लैटों को बनाया निशाना
चोरी की यह घटना खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के सेक्टर श्री ब्लॉक टू में हुई। चोरों ने फ्लैट नंबर 402, 501 और 503 को अपना निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, करीब 2:20 बजे पांच नकाबपोश चोर सीढ़ियों के रास्ते चौथे और पांचवें फ्लोर पर पहुंचे। पहले चोरों ने फ्लैट नंबर 402 के दरवाजे को तोड़कर उसमें चोरी की। इसके बाद, पांचवें फ्लोर पर जाकर फ्लैट नंबर 501 और 503 में सेंधमारी कर कीमती सामान उड़ा लिए।
सुबह जब अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने देखा कि इन फ्लैटों के ताले टूटे हुए हैं, तो उन्होंने इसकी सूचना खेलगांव थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पांच चोर घटना को अंजाम देते नजर आए।
पुलिस कर रही चोरों की तलाश
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। फुटेज में सभी चोरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। इसके बावजूद, पुलिस चोरों की गतिविधियों और शरीर की बनावट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
एक दिन पहले भी हुई थी बड़ी चोरी
खेलगांव में हुई इस घटना से पहले, सदर थाना क्षेत्र के पीतांबर रेसिडेंसी में भी एक बड़ी चोरी की वारदात हुई थी। इस घटना में भी चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 12 लाख रुपए के जेवरात और 15 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए थे। पीड़ित अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वे 12 फरवरी को अपने ससुर के निधन के कारण हजारीबाग गए थे। 13 फरवरी को उनके मकान मालिक ने उन्हें सूचना दी कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है। जब वे रांची वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर से कीमती सामान और नकदी गायब थी।
चोरी की वारदातों से दहशत में लोग
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। खासकर हाउसिंग कॉम्प्लेक्स और अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और हाउसिंग सोसाइटी में सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत किया जाए।
पुलिस इन दोनों मामलों को आपस में जोड़कर देख रही है और मान रही है कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया हो सकता है। फिलहाल, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही कोई बड़ा खुलासा होने की संभावना है।