Gopalganj– दरअसल 3 साल की मासूम आर्या रोज कुछ महीने पहले अपने परिवार से बिछड़ गई थी.
परिवार का कुछ जानकारी नहीं मिली. आखिरकार उसे गोपालगंज स्थित विशिष्ट दत्तक संस्थान में भर्ती करवा दिया.
इस बीच एक अमेरिकन दंपति टेमरा डैना थीसन और ब्रेट एरिक थिसन ने आर्या को गोद लेने का फैसला किया.
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने खुद अपनी मौजूदगी में सभी कानूनी प्रक्रियायों को पूर्ण करवाने के बाद तीन वर्षीय आर्या रोज़ को सौंप दिया.
अमेरिकन दंपति आर्या को अपने साथ लेकर अमेरिका वापस लौट गया. यहां आर्या अपने चार भाइयों के साथ रहेगी.
मां बाप का साया भी मिलेगा और अपनी पढ़ाई-लिखाई भी पूरा करेगी.
दत्तक ग्रहण संस्थान की सहायक निदेशक सह वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा ने बताया कि
अमेरिका के केनसेस शहर के दंपत्ति टेमरा डैना थीसन और ब्रेट एरिक थिसन द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान गोपालगंज की तीन वर्षीय बच्ची आर्या रोज़ को गोद लिया है.
बच्ची गोद लेने के साथ ही अमेरिकन दंपती और आर्या दोनों काफी खुश है.
अमेरिकन दंपत्ति ने तीन वर्ष पहले लाइफ लाइन चिल्ड्रेन सर्विसेस (एएफएए) को बच्ची गोद लेने के लिए आवेदन दिया था.
पोर्टल पर आवेदन के बाद शुक्रवार को बच्ची को गोद लेने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.
इंडिया में लाइफ लाइन चिल्ड्रेन सर्विसिस की प्रतिनिधि डोली डेविड ने बताया की अमेरिकन दंपती आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न है.
वे बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए और उसकी परवरिश करने में पूरी तरह सक्षम है.
अब मेरे बेटे को बंध सकेगी राखी- ब्रेट एरिक थीसन
गोद लेने के बाद आर्या रोज के दत्तक पिता बने अमेरिका के ब्रेट एरिक थीसन ने कहा कि भारतीय मूल के लोग काफी संख्या में उनके व्यवसाय के साथ जुड़े हैं.
जिनके साथ भारतीय संस्कृति को समझा और आकर्षित हुआ. उन्हें चार पुत्र है.
लेकिन बेटी नहीं थी. जिसकी वजह से रक्षा बंधन के दिन उनके बेटों की कलाइयां सुनी रहती थी.
इसलिए भारतीय मूल की बेटी को गोद लिया.
वही आर्या की दत्तक मां बनी तमारा डाना थीसन ने कहा कि स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक बेटी को शिक्षा दिलायेगी.
आर्या को अपने ढंग से जीने के लिए पूरा सपोर्ट करेंगी.
रिपोर्ट- सुनील श्रीवास्तव
महज चंद आम के लिए कलयुगी बेटे ने की टांगी से मार-मार कर मां की हत्या
Highlights


