रांची: हजारीबाग में आंधी-पानी से भारी तबाही की सूचना है. इसके कारण पूरे हजारीबाग में बिजली के तार, ट्रांसफारमर, वितरण उपकरण, 11 एवं 33 केवी लाइन डैमेज हो गए. दोपहर बाद से पूरे हजारीबाग में बिजली आपूर्ति धवस्त हो गयी. देर रात तक ब्लैक आउट जैसे हालात रहे. जेबीवीएनएल के इंजीनियर एवं कर्मी डैमेज को ठीक करने में जुटे हैं. देर रात तक बिजली बहाल होने की संभावना है.
इसके अलावा रांची सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को तेज आंधी-पानी ने बिजली वितरण सिस्टम को ध्वस्त कर दिया. रांची, हजारीबाग, बोकारो, सिंदरी सहित कई क्षेत्रों में जमकर बिजली कटौती हुई. एक ओर जहां मौसम के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं बिजली वितरण सिस्टम फेल होने से परेशानी बढ़ गयी. शाम 6 बजे के बाद बिजली की डिमांड में करीब 1000 मेगावाट तक कमी दर्ज की गयी. अतिरिक्त बिजली लेने की नौबत नहीं आयी.
यही हाल बोकारो और सिंदरी का रहा. दोपहर 3 बजे के बाद आए मौसम में बदलाव, तेज आंधी एवं बारिश से बिजली आपूर्ति सिस्टम प्रभावित हुआ. भारी संख्या में पेड़ बिजली के तार पर गिरने से कई लाइन ब्रेक डाउन हो गए. कई ट्रांसफार्मर भी डैमेज हुए. इसे दुरूस्त करने का काम जारी है. देर रात तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकती है.