नीतीश के पीएम मैटेरियल वाले जदयू नेताओं के बयान पर बोले शाहनवाज
2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा लोकसभा चुनाव
औरंगाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तक तक नो वैकेंसी रहेगा. शाहनवाज हुसैन ने औरंगाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल के बयान पर कही.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जब तक वे पीएम पद पर हैं तबतक किसी दूसरे नेता का पीएम मैटेरियल की बात करनी ही नहीं चाहिए. जब पीएम पद खाली होगा तब किसी दूसरे नेता को पीएम बनने का मौका मिलेगा। जदयू के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने के सवाल पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है और आगे भी रहेगा। यह बातें मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रोहतास से गया जाने के दौरान औरंगाबाद में कही।
2025 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलेगी सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई विवाद नहीं है. 2025 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चलेगी. अभी हमारे नेता नरेंद्र मोदी 303 सांसदों के साथ प्रधानमंत्री हैं और 2024 में इससे भी ज्यादा सीटें लेकर वे प्रधानमंत्री बनेंगे. इसमें किंतु परंतु की कोई गुंजाइश नहीं है. आगे इस पर 2029 में बात करेंगे, उस वक्त जो होना होगा, देखा जाएगा.
लोजपा में टूट के सवाल पर कही ये बात
लोजपा में टूट के सवाल पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस लोजपा के हैं और चिराग पासवान भी लोजपा के ही सांसद हैं. लोजपा का चुनाव चिन्ह बंगला छाप है. दोनों लोजपा के ही हैं. रामविलास पासवान हमारे बहुत ही अच्छे मित्र रहे हैं. उनके निधन से मुझे काफी दुख हुआ है. उनसे मेरा कई पीढ़ियों का रिश्ता रहा है. हमदोनों एकसाथ केंद्र में मंत्री रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया है. रामविलास पासवान की बरसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा कि इस मामले में वे कुछ नहीं बोलेंगे. किस कारण वे कार्यक्रम में नहीं गए यह तो वे ही बता सकते हैं. रामविलास पासवान के प्रति सभी नेताओं का आदर और सम्मान है.
रिपोर्ट: दिनानाथ