संजय जयसवाल का नीतीश पर तीखा हमला

PATNA: दान में दिए सड़क और बिजली -बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का नीतीश पर

तीखा हमला, जायसवाल बोले- केंद्र सरकार से दान में

मिले सड़क और बिजली की कब तक बात होगी ?

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला

बोलते हुए अपने पुराने कामों का हिसाब मांगा है.

दान में दिए सड़क और बिजली – नीतीश के कारण बिहार नहीं बना IT HUB

उन्होंने नीतीश कुमार के समय पर निर्णय नहीं लेने पर

भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि आज बिहार

आईटी हब बनता लेकिन नीतीश के उदासीन रवैये के

कारण आईटी कंपनी उत्तर प्रदेश में चली गई.

संजय जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट के ज़रिये कहा है

कि उत्तर प्रदेश 2017 से पहले बिल्कुल बिहार की तरह ही था,

लेकिन आज सबसे बड़ा आईटी हब बन गया है.

उन्होंने कहा कि साउथ कोरिया की कंपनी पूर्व मंत्री जीवेश कुमार के साथ बिहार में आईटी हब बनाने के लिए तैयार थी.

नीतीश कुमार के फैसले नहीं लेने के कारण साउथ कोरिया की कंपनी अपने सारे आईटी पार्क उत्तर प्रदेश ले गई.

संजय जयसवाल का नीतीश पर तीखा हमला

संजय जायसवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है, 3 साल में आईटी सेक्टर के डाटा स्टोरेज में जो

पूरे देश का लक्ष्य तय किया गया था, देश ने वह लक्ष्य केवल 1 साल में प्राप्त कर लिया और

उसमें 70 प्रतिषत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है. नीतीश कुमार को यही बातें हम समझाते थे

तो उन्हे बुरा लगता था.

कितने दिनों तक सिर्फ दान में मिले सड़क और बिजली की बात होगी

संजय जायसवाल ने कहा कि कितने दिनों तक बिहार में सिर्फ केंद्र सरकार के द्वारा दान में दिए गए सड़क,

बिजली की बात होगी. 2020 में उद्योग विभाग मिलने के बाद पहली बार हम लोगों ने उद्योग के लिए वातावरण बनाया.

शराब माफियाओं के द्वारा अपराध की बढ़ोतरी और नीतीश कुमार के उद्योगों के प्रति नफरत

के कारण हम उत्तर प्रदेश के सामने कहीं खड़े नहीं हो पाए.

शराबबंदी कानून बनाने वाले सीएम के गठबंधन से अवैध शराब कारोबारी लड़ रहे चुनाव : डॉ संजय जायसवाल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img