डिजिटल डेस्क: भारत को समृद्ध बनाने के लिए अन्नदाता किसानों को समृद्ध बनाना जरूरी, बोले CM Yogi। लखनऊ में सोमवार को CM Yogi आदित्यनाथ ने भारत रत्न स्व. चौधरी चरण की बातों को स्मरण करते हुए कहा कि – ‘…भारत को समृद्ध बनाने के लिए हमें अपने अन्नदाता किसान को समृद्ध बनाना पड़ेगा।
…ये जितने भी कार्य आज डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे हैं, इसके पीछे का एक ही हेतु है – जो चौधरी साहब ( भारत रत्न स्च. चौधरी चरण सिंह) कहा करते थे कि अगर किसान गरीब होगा तो भारत अमीर नहीं हो सकता’।
CM Yogi बोले – किसानों के मुद्दों पर ही चौधरी साहब का कांग्रेस से हुआ था मतभेद
लखनऊ में सोमवार को ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत कृषकों को ट्रैक्टर्स का वितरण एवं कृषकों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने अन्नदाता किसानों को लेकर खुलकर अपनी बातें रखीं।
CM Yogi ने कहा कि – ‘आजादी के बाद जिन बातों के लिए चौधरी साहब का कांग्रेस के साथ मतभेद हुआ था, वह किसानों का मुद्दा था। उन मुद्दों को पहली बार भारत की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बनाकर के सरकार की प्राथमिकता का विषय बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया।
..आप याद करिए, प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में ही इस बात को कहा था कि हमें किसान की आमदनी को दोगुना करना है। इसके लिए उन्होंने जो पहल की, उसके परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं। वर्ष 1996 से लेकर वर्ष 2017 तक 22 वर्ष में उत्तर प्रदेश के अंदर कुल 95 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों के खाते में गया था।
…और वर्ष 2017 से लेकर अब तक मात्र साढ़े सात वर्ष में हमने 2 लाख 61 हजार करोड़ रुपये की राशि हमने सीधे डीबीटी के माध्यम से अन्नदाता किसानों के खाते में दिए हैं। ये केवल मैं गन्ना किसानों की बात कर रहा हूं’।
सीएम योगी बोले – वर्ष 2014 के बाद अन्नदाता किसान को समृद्ध बनाने पर तेजी से शुरू हुआ काम…
CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘भारत में अन्नदाता किसानों के लिए जो प्रयास वर्ष 2014 से प्रारंभ हुआ वो अभूतपूर्व है और अभिनंदनीय है। दुनिया उसको एक मॉडल के रूप में ले रही है। वह स्वायल हेल्थ कार्ड की व्यवस्था हो, उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाने का कार्य हो, खेती को तकनीक के साथ जोड़ने का कार्य हो या फिर किसानों के लिए तमाम बीमा योजना हो अथवा सम्मान निधि।
…पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत भी कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रोक्योरमेंट के मार्फत एमएसपी किसानों को प्राप्त हो, जीरो बजट में प्राकृतिक खेती को हम आगे बढ़ा सकें, बीज मुक्त खेती हो, इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के स्तर पर जो पहल किए गए हैं, वह किसान की आमदमी को कई गुना बढ़ा सकते हैं’।
‘खेती में कम लागत और ज्यादा उत्पादन से किसान को समृद्ध बनाकर खुशहाल भारत के लक्ष्य पर काम कर रहे पीएम मोदी…’
इसी क्रम में CM Yogi ने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि –‘ …प्रधानमंत्री का जोर इस बात को लेकर है कि लागत को कम करना और उत्पादन को बढ़ाना। इसी के माध्यम से हम किसान को समृद्ध कर सकते हैं, खुशहाल कर सकते हैं और भारत को खुशहाली के मार्ग पर प्रशस्त कर सकते हैं।
…इसके लिए उत्तर प्रदेश ? …उत्तर प्रदेश में तो बहुत उर्वरा भूमि है। प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है। पर्याप्त जल संसाधन हैं। ये डबल इंजन की सरकार ने पिछले साढ़े 7 साल में 23 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा दी है। कुल 14 लाख निजी नलकूपों को प्रदेश सरकार ने फ्री में विद्युत उपलब्ध करवाने का कार्य किया है’।
CM Yogi बोले – यूपी में हर साल ढाई हजार रुपये की बिजली किसानों को फ्री में मुहैया करवा रही सरकार…
लगे हाथ CM Yogi ने यूपी में इस दिशा में जारी कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि – ‘प्रदेश सरकार अपने पास से हर साल दो से ढाई हजार करोड़ रुपये दे करके मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाती है। प्रदेश के अंदर जो पहले से लगे हुए ट्यूबवेल हैं, उनको सोलर पैनल से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
…आज के इस समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी ने सम्मानित हुए जिन किसानों का जिक्र किया है, उनमें गोरखपुर के किसान श्याम दुलारे यादव भी शामिल हैं जिन्होंने एक हेक्टेयर कृषि भूमि में 79 क्विंटल गेहूं के उत्पादन का रिकार्ड बनाया है’।