Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

राजगीर में राजकीय मलमास मेला को लेकर आज पहला शाही स्नान

नालंदा : राजगीर में राजकीय मलमास मेला को लेकर आज पहला शाही स्नान – अंतरास्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा के राजगीर में राजकीय मलमास मेला को लेकर आज पहला शाही स्नान किया जा रहा है। और इस शाही स्नान में देश भर के साधु संत के साथ साथ बड़ी संख्या श्रद्धालु भी ब्रह्मकुंड में आकर शाही स्नान कर रहे हैं। आप देख सकते हैं कि किस तरह से सप्तधारा, ब्रह्मकुंड सरस्वती कुंड, वैतरणी कुंड, सूर्य कुंड में जाकर श्रद्धालु, साधु संतगण डुबकी लगा रहे हैं।

राजगीर में राजकीय मलमास मेला को लेकर आज पहला शाही स्नान

आपको बता दें कि राजकीय मलमास मेला के दौरान 33 कोटि देवी देवता यहां एक महीने तक वास करते हैं। और यही कारण है कि देशभर के साधु संतों के आलावा श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए राजगीर पहुंचते हैं।

रजनीश कुमार की रिपोर्ट

राजगीर मलमास मेले में कल से लगेगी आस्था की डुबकी, जानें क्यों …

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...