Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

रेल परिचालन का कार्य आज महिलाओं के जिम्मे

रेल परिचालन का कार्य आज महिलाओं के जिम्मे

टिकट कलेक्टर से लेकर सभी सुरक्षाकर्मी(आर.पी.एफ) महिला को बना दिया गया है,

कटिहार : रेल परिचालन का कार्य आज- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ कटिहार रेल मंडल ने एक महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के सम्मान के प्रति समर्पित.

अनोखे तरह से संदेश देने की कोशिश की , कटिहार रेल मंडल द्वारा कटिहार-तेजनारायणपुर पैसेंजर ट्रेन का जिम्मा पूरी तरह महिलाओं के हवाले कर दिया गया है.

रेलवे के परिचालन से लेकर प्रबंधन तक महिलाओं की भूमिका सम्मलित है.

चाहे वह ड्राइवर के रुप में रेल चालन हो गार्ड,

इंजीनियर, टीटीई, ट्रेक मेंटेनर, आरपीएफ या स्टेशन मास्टर सभी कार्यों को महिलाएं भलिभांति अंजाम दे रही हैं.

ट्रेन के ड्राइवर से लेकर सुरक्षाकर्मी महिला को बनाया

इस ट्रेन के ड्राइवर, गार्ड, टिकट कलेक्टर से लेकर सभी सुरक्षाकर्मी(आर.पी.एफ) महिला को बना दिया गया है,

इस अनोखे एक्सपीरियंस को साझा करते हुए.

ड्राइवर सोनी वर्मा गार्ड की जिम्मा संभालने पुष्पा कुमारी और टीसी का जिम्मा संभालने वाली प्रेमी कुल्लू और सरिता झा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह एक बड़ा मैसेज है.

समाज के किसी भी क्षेत्र में महिलाएं अब कम नहीं है, हर तरह के काम में महिलाएं अपना योगदान देने में समर्थ है.

इस दौर में कटिहार रेल मंडल की महिलाएं भी पुरुषों के बराबर काम करते हुए.

एक संदेश देने की कोशिश कर रही है की वो किसी से कम नहीं है.

रिपोर्ट : श्याम

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe