आज भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला

रांची: भारतीय टीम इस विश्व कप में जहां लगातार पांच मैच जीतकर खिताब की सबसे प्रबल दावेदार साबित हुई है, तो गत चैंपियन इंग्लैंड के सामने अब सेमीफाइनल में दौड़ में बने रहने है तो उसे आज भारत के साथ होने वाले मैच को हर  हाल में जितना ही होगा।

लेकिन मैच में मेजबान का पलड़ा भारी रहने की उम्मी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार पांच मैच जीते हैं।

जबकि सफेद गेंद के क्रिकेट की नयी परिभाषा गढ़ने वाले इंग्लैंड के सामने टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाये रखने की लड़ाई है। टी-20 और वनडे क्रिकेट में ‘बाजबॉल’ यानी अति आक्रामक खेल से इंग्लैंड को पिछले कुछ समय में सफलता जरूर मिली है, लेकिन भारतीय हालात में यह दांव उलटा पड़ा है।

नतीजा यह है कि मौजूदा चैंपियन टीम लीग चरण से ही बाहर होने की कगार पर है। भारत को इस मैच में हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी स्पिनरों की मददगार पिच पर आम तौर पर शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन को उतारा जाता है, लेकिन पंड्या की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना पड़ सकता है. बुमराह, कुलदीप यादव और जडेजा का चयन तो तय है। तीसरे स्पिनर के तौर पर अश्विन को उतारने के लिए शमी या सिराज में से एक को बाहर करना होगा।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img