पटना : अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा कल यानी 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। पूर्व एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने इसका ऐलान किया है। चंद्रवंशी ने कहा कि कल हमलोग एक तरह से शंखनाद करने जा रहे हैं। हम लोगों की मांग यह है कि 111 मूल अति पिछड़ी जातियों का हक जिस प्रकार नीतीश कुमार ने छीना है वह हक दिलवाना। 2015 में नीतीश कुमार के द्वारा अपेक्षाकृत तीन संपन्न जातियों को पिछड़े वर्ग से हटा करके अति पिछड़े वर्ग में डाल दी गई। जिसका परिणाम यह हुआ 70 से लेकर 100 फीसदी की हक मारी होने लगा, यह नौ वर्षों का रिजल्ट है। आज करीब करीब छह करोड़ की आबादी 24 प्रतिशत वाले अति पिछड़ा हास्य पर है।
हम लोग कल गांधी मैदान से बिहार विधानसभा तक मार्च करेंगे – रामबली सिंह चंद्रवंशी
इसके साथ ही साथ रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि हमलोग कल गांधी मैदान से बिहार विधानसभा तक मार्च करेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाएंगे कि यह जो जातियों का हम जो बात कर रहे हैं वह जहां था उसको वहां पर डाल दिया जाए। नहीं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : नौबतपुर नगर पंचायत के नए अध्यक्ष व उपाध्याय समेत सभी वार्ड पार्षद ने लिया शपथ
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights