अरवल : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा अरवल जिला का टॉप-10 पटना व नालंदा जिला का कुख्यात वांछित अपराधी भूषण शर्मा उर्फ भूषण सिंह को जहानाबाद जिला से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। अपराधी पटना जिला के दुल्हिन बाजार का रहने वाला है। अपराधी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 27 दिसंबर 2023 को किंजर थाना क्षेत्र में ट्रक में डकैती की गई थी। वहीं अपराधी 31 जुलाई 2023 को पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र में हुए चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड में संलिप्त है। उक्त अपराधी के विरुद्ध पटना, नालंदा, अरवल, भोजपुर एवं रोहतास जिला के विभिन्न थानों एवं झारखंड के बोकारो के बालाडीह थाना में हत्या, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।
यह भी पढ़े : टॉप 10 में शामिल Criminal को एसटीएफ की टीम ने दबोचा
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट