TPC का सहयोगी नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार

चतरा : चतरा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के बहागड़ा से प्रतिबंधित TPC नक्सली संगठन के सहयोगी राजेंद्र गंझू को धर दबोचा है।

एसपी ऋषभ झा को गुप्त सूचना मिली थी, कि लावालौंग थाना क्षेत्र के बहागड़ा में टीपीसी के सहयोगी आया है। पुलिस को ये भी सूचना मिली थी की कि राजेंद्र के पास हथियार है। पुलिस को राजेंद्र गंझू का लावालौंग थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई। टीम में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी गोविंद कुमार, मुकेश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक सिमरिया और सहस्त्र बल के जवान शामिल थे।

टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर नक्सली संगठन टीपीसी के सहयोगी राजेंद्र गंझू को बहागड़ा से एक देशी कट्टा, 8 एमएम का पांच जिंदा गोली, तीन मोबाईल फोन समेत नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली संगठन के सहयोगी को जेल भेज दिया है।

पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टीपीसी के सब जोनल कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर को पीराटांड से गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने एक स्वचालित इंसास रायफल, एक मैगजीन और दस राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया था। गिरफ्तार टीपीसी नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर लावा लंग थाना क्षेत्र के रहने वाला है।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *