सासाराम : रोहतास जिले के पखनारी में अनियंत्रित बालू लोड एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शिवसागर थाना इलाके की पखनारी कि बताई गई है। शिवसागर थाना के पुलिस ने मृतक कलामुद्दीन ख़ां के शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।
वहीं घायल इमरूल आलम को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों के देखरेख में इलाज जारी है। पड़ोसी ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी पखनारी के पास अनियंत्रित बालू लोड ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया। जिससे एक व्यक्ति कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशितों लोगों घंटों देर तक सड़क को जामकर दिया। बाद में पुलिस तथा समाजसेवी के पहल पर जाम हटाया गया।
सलाउद्दीन की रिपोर्ट