पूर्णिया: पूर्णिया में ट्रक की चपेट में आने से एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ने की कोशिश की और ट्रक के खलासी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक भागने में सफल रहा। घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के मंगल चौक के समीप की है जहां एक ट्रक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे एक ट्रैक्टर चालक को टक्कर मार दी।
ट्रक की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रुपौली थाना क्षेत्र के आझोकोपा निवासी मो रकीब के रूप में की गई। मामले में मृतक के भाई ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर का किराया मांग कर लौट रहा था तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान ट्रक चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने ट्रक के खलासी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि ट्रक चालक भागने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें- Patna में दो दिवसीय कार्डियोपुलमोनरी रिहैबलिटेशन कार्यशाला शुरु
https://youtube.com/@22scopestate/videos
पूर्णिया से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट
Truck Truck Truck
Truck