गयाजी : गयाजी जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के करजरा गांव में स्थित महादलित टोला के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। जहां ट्रैक्टर के इंजन से दबकर एक नाबालिक लड़के की मौत हो गई जबकि उस पर सवार छह लोग भी घायल हो गए। मृतक की पहचान करजरा महादलित टोला निवासी जितेंद्र चौधरी के पुत्र 13 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। वहीं हादसे में इसी गांव के छह लोग शामिल है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर सड़क के मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर के इंजन राहुल कुमार के ऊपर गिर गया।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए लड़के को बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी
हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए लड़के को बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना मिलते हैं डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़े : डॉक्टर की लापरवाही महिला के लिए बनी मुसीबत, ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ी कैंची, चली गई जान…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

