रामगढ़ः मांडू के कुजू सीसीएल क्षेत्र के करमा प्रोजेक्ट के रेस्ट हाउस में ट्रेड यूनियन कोलियरी मजदूर कांग्रेस के अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ट्रेड यूनियन के महासचिव रामेश्वर सिंह फौजी शामिल हुए।
समारोह में कामगारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम मजदूरों का शोषण हरगिज नहीं होने देंगे। अफसरों की मनमानी नहीं चलेगी। मैं हमेशा मजदूर भाइयों के साथ खड़ा रहूंगा तथा उनके हक की लड़ाई के लिए लड़ता रहूंगा।
उन्होंने ट्रेड यूनियनों पर भी कई सवाल खड़ा किए हैं। अभिनंदन समारोह में केंद्रीय सचिव शाह कुजू क्षेत्रीय सचिव आर .एन. सिंह ने सीसीएल के अफसर शाही को लेकर कई मुद्दों को उजागर किया है। अफसर अपने मन मुताबिक काम करवाते हैं। इन्हें किसी का भी डर नहीं है।