Friday, August 1, 2025

Related Posts

Gumla : नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, गांव में शोक का माहौल…

Gumla : गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत मालम नवाटोली गांव में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची अपने मामा और अन्य बच्चों के साथ मछली पकड़ने और नहाने गई थी, तभी यह हादसा हो गया।

ये भी पढे़ं- Gumla Murder : पानी मांगा और टांगी से काटकर महिला को उतारा मौत के घाट, तीन घायल… 

Gumla : नानी के घर पर रहकर पढाई करती थी बच्ची

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची ग्राम जारी की रहने वाली थी और वर्तमान में अपनी नानी के घर मालम नवाटोली में रहकर आरसी मध्य विद्यालय मालम नावटोली, चैनपुर में कक्षा 5 की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि वह अपने मामा रोबिन मिंज और कुछ अन्य बच्चों के साथ मालम नवाटोली स्थित नदी में मछली पकड़ने और नहाने गई थी।

ये भी पढे़ं- Dhanbad Crime : धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ो का अवैध शराब धराया, कंटेनर भरके… 

सिंचाई के लिए खोदे गए एक गहरे गड्ढे में गिरी बच्ची

बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे, तभी खेत में लगी मिर्च की फसल की सिंचाई के लिए खोदे गए एक गहरे गड्ढे में बच्ची गिर गई। बताया गया कि घटना के वक्त आरोही के मामा रोबिन मिंज पास में ही मशीन का कुछ सामान लेने गए थे। जब अन्य बच्चों ने आरोही को डूबते देखा, तो वे तुरंत दौड़कर मामा को बुलाने गए।

ये भी पढे़ं- WTC Final 2025 : चोकर्स नहीं चैंपियन! साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद जीता ICC ट्रॉफी, ये बने हीरो… 

जब तक रोबिन मिंज मौके पर पहुंचे, तब तक बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में बच्ची को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नदी किनारे इस तरह के गहरे गड्ढों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढे़ं- रिम्स-2 पर मिर्ची क्यों लग रही है बाबूलाल जी? मंत्री Irfan Ansari का करारा जवाब… 

सुंदरम केसरी की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe