मधुबनी : बिहार के मधुबनी से एक भयावह खबर आ रही है। मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के नरार गांव में स्कूली बच्चे ट्यूशन पढ़कर घर लौटने के क्रम में 11 हजार वोल्ट की तार शरीर पर गिरने से दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर कलुआही थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल भेज दिया।
बता दें कि जैसे ही यह खबर परिवार को मिली घर में मातम पसर गया। परिजन ने बिजली विभाग की लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। परिवार वालों का कहना है कि फोन करने के बावजूद भी बिजली के तारों को नहीं बदला गया। जिसके वजह से ही दर्दनाक घटना घटी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
https://22scope.com/road-accident-in-madhubani-death-of-2-bikers/
अमर कुमार की रिपोर्ट

