Ramgarh: जिले के मुरी ओपी क्षेत्र में सोमवार अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गोला जाने वाली मुख्य सड़क पर डायवर्सन के पास छड़ लदा ट्रेलर (BR 02 GD 3261) अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
कैसे हुआ हादसाः
जानकारी के अनुसार ट्रेलर टाटा से छड़ लोड कर रामगढ़ जा रहा था। डायवर्सन के पास अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर का चालक शराब के नशे में था और इसी वजह से उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।
चालक बहस कर हुआ फरारः
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच बातचीत के दौरान चालक बहस करने लगा और देखते-देखते मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है।
यातायात थोड़ी देर रहा बाधितः
ट्रेलर के सड़क पर पलट जाने से कुछ समय के लिए आवाजाही बाधित रही। बाद में स्थानीय लोगों की मदद और पुलिस की कार्रवाई से सड़क को खाली करा दिया गया।
मुरी–सिल्ली में दुर्घटनाएं बनी रोजमर्रा की बातः
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुरी और सिल्ली क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। डायवर्सन और खराब सड़क व्यवस्था के कारण बड़े वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा हमेशा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से सड़क की स्थिति सुधारने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टः राजू पांडे
Highlights
