रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जानिए कैसे बची जान

रेलवे ट्रैक

Desk. ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय…’ यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। दरअसल, रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के ऊपर से ट्रेन गुजर गई और उसका बाल बांका भी नहीं हुआ। यह मामला कन्नूर का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।

रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई ट्रेन

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि केरल के कन्नूर जिले में एक व्यक्ति सामने से आ रही ट्रेन से बाल-बाल बचता दिख रहा है। वीडियो में कन्नूर के पास एक व्यक्ति पटरी पर सीधा लेटा हुआ दिख रहा है और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है। ट्रेन गुजरने तक वह बिना सिर उठाए झुका रहा। इसके बाद वह उठा और बिना किसी नुकसान के चला गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे कन्नूर और चिरक्कल रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। उस दौरान मैंगलोर-तिरुवनंतपुरम ट्रेन गुजर रही थी। रेलवे पुलिस के अनुसार, व्यक्ति का बयान दर्ज कर लिया गया है। उसने पुलिस को बताया है कि वह अपने फोन पर बात कर रहा था और उसे ट्रेन आने का पता ही नहीं चला। जब उसे खतरे का एहसास हुआ, तो भागने का समय नहीं मिला, इसलिए वह ट्रेन की टक्कर से बचने के लिए जल्दी से रेलवे ट्रैक पर लेट गया।

समस्तीपुर में भी घटना का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि, हाल ही में इसी तरह का मामला बिहार के समस्तीपुर में आया था। जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक व्यक्ति फिसलकर पटरी पर गिर गया। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि इस वीडियो की भी पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।

Share with family and friends: