Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

इरफान अंसारी और शशिभूषण मेहता के बीच जबरदस्त तनाव

रांची: रांची में मानसून सत्र के पांचवें दिन, प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता के बीच तनाव बढ़ा। प्रश्नकाल के दौरान शशिभूषण मेहता ने व्यवस्था के तहत कहा कि इरफान अंसारी ने पिछले दिनों सदन में बाबूलाल मरांडी पर एक टिप्पणी करते हुए आदिवासी समाज के खिलाफ अमर्यादित बात कही थी। उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उन्हें सदन में कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

इस विवाद के बीच, कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने शशिभूषण मेहता को रोका। इरफान अंसारी की तरफ बढ़ते हुए शशिभूषण मेहता ने उन्हें धमकाया। इससे सदन का माहौल गर्म हो गया और स्पीकर ने दोनों विधायकों को चेतावनी दी कि वे ऐसे वार्तालापों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मार्शल अलर्ट भी कर दिया।

इरफान अंसारी ने बाद में सदन में पहुंचकर अपने बयानों की सफाई दी और उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा था, उससे किसी को ठेस पहुंची हो तो उन्हें खेद प्रकट है। भाजपा के विधायक रघुवर दास समेत कई नेताओं ने वीडियो क्लिप को ट्वीट किया और इस घटना को चर्चा का विषय बनाया। भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता को विधान सभा अध्यक्ष ने चेतावनी दी है

 

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe