Thursday, September 4, 2025

Related Posts

Ranchi : देवड़ी मंदिर में आदिवासी खुटकटीदार और प्रशासन आमने-सामने, ये है मामला…

Ranchi : राजधानी रांची के तमाड़ स्थित विश्य विख्यात देवड़ी मंदिर में प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने आ गए हैं। जिसके बाद एक सुमदाय ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह प्राचीन काल से देवड़ी दिरी पूजा स्थल है। यहां पर वर्षों से हमलोग पूजा करते आ रहे हैं।

Ranchi : मंदिर परिसर में लोगों की भीड़
Ranchi : मंदिर परिसर में लोगों की भीड़

ये भी पढ़ें- Breaking : खुशखबरी, इस दिन से फिर शुरु हो रही है उत्पाद सिपाही बहाली, एडीजी ने बताया… 

Ranchi : प्रशासन के द्वारा ट्रस्ट बनाकर पाहनों को बेदखल करने का आरोप

स्थानीय पहान यहां पूजा पाठ करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासन इसे ट्रस्ट बनाकर ग्रामसभा को बेदखल कर दिया है और बगैर ग्रामसभा की अनुमति के ट्रस्ट बनाकर सौदर्यीकरण का काम करवाने की योजना है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आज देवड़ी मंदिर के गेट में ताला जड़ दिया। मामला तब ऐर गंभीर हो गया।

ये भी पढ़ें- Breaking : JMM का बड़ा दावा, अभ्यर्थियों के मौत के पीछे कहीं ना कहीं कोरोना टीका… 

मंदिर के पुजारियों को भी स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। मंदिर परिसर में बढ़ती भीड़ और आक्रोश के कारण बुंडू और तमाड़ पुलिस प्रशासन देवड़ी मंदिर पहुंची और घटनास्थल पर मोर्चा संभाला। पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में लगाए गए ताला को खोला गया। इस बीच पुलिस मामला शांत कराने की कोशिश कर रही है।

रांची से मदन सिंह की रिपोर्ट—

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe