जमशेदपुरः झारखंड मुक्ति मोर्चा, ओड़िसा की प्रदेश अध्य़क्ष और मुख्यमंत्री हेमंत की बहन अंजली सोरेन को सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला इलाके में तीन दिनों तक प्रशासन ने नजरबंद रखा। अंजली सोरेन ओड़िसा सीमेंट कंपनी लिमिटेड, जे.एस. डब्लू के जमीन अधिग्रहण के मामले में जन सुनवाई के लिए पहुँची थी। लेकिन नजरबंद रहने के कारण जन सुनवाई में शामिल नहीं हो पायी।
ओड़िसा की सरकार हो या मोदी की सरकार सब अडाणी-अम्बानी की सेवा में
अंजली सोरेन ने कहा कि जे.एस. डब्लू के लिए जिन रैयतों की जमीन ली गई, आज भी बेरोजगार घुम रहे है। आदिवासी अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देगा। ओड़िसा की सरकार हो या केन्द्र की मोदी सरकार सब अडाणी-अम्बानी की सेवा में है। आदिवासियों को उनके हक-हुकूक और जमीन से जबरन बेदखल किया जा रहा है।
रिपोर्ट- लाला जबीन