Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

जमशेदपुर : इनसाइड झारखंड के डायरेक्टर स्व. प्रवीण सिंह को कदमा में दी गई श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : इनसाइड झारखंड न्यूज के डायरेक्टर स्व. प्रवीण सिंह को मंगलवार को कदमा केएफ टू में श्रद्धांजलि दी गई। काली पूजा कमेटी के सदस्यों की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान ही गरीबों के बीच भोजन का भी वितरण किया गया। इसके पहले स्व. प्रवीण सिंह के चित्र पर उनके बड़े भाई ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह और अनुज विनायक सिंह ने माल्र्यापण किया। इस बीच मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

जमशेदपुर : इनसाइड झारखंड के डायरेक्टर स्व. प्रवीण सिंह को कदमा में दी गई श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा में ये थे मौजूद
मौके पर श्रद्धांजलि सभा में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, विनायक सिंह, अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव अशोक सिंह, आयोजन समिति के अमृत लाल, अरूण सिंह, पवन सिंह, हरिओम प्रसाद, देबु पाल, बबलु गोराई, मुकेश सिंह, संतोष महतो, बप्पा घोष, श्यामा दास, बसंत तिवारी, बाबू समेत बड़ी संख्या में कमेटी के लोग व स्थानीय लोग मौजूद थे।
झारखंड में कोरोना का कहर : रिम्स में तीन मरीजों की मौत

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe