Garhwa: पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर जिले के पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया गया, जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक, उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
एसपी ने परिजनों को किया सम्मानितः
एसपी ने कार्यक्रम में उपस्थित शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गढ़वा पुलिस परिवार की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में एसपी ने शहीद परिवारों के साथ सामूहिक तस्वीर खिंचवाई, जो पुलिस बल के बीच एकता और पारिवारिक भावना का प्रतीक बना।
रिपोर्टः आकाश
Highlights