कौन होगा पाटलिपुत्र का उम्मीदवार, मीसा भारती या लालू के ये दो करीबी?

कौन होगा पाटलिपुत्र का उम्मीदवार, मीसा भारती या लालू के ये दो करीबी?

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ अभी तक INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है वहीं दूसरी तरफ अब RJD के अंदर घमासान मचने लगा है। INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होने से पहले ही लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है। अब घमासान शुरू हो गया है पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर।

ईडी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार, घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

खबर आ रही थी कि पाटलिपुत्र से लालू यादव की बेटी मीसा भारती मैदान में उतरेंगी लेकिन अब लालू के दो अन्य करीबी ने भी इस सीट पर दावा ठोक दिया है। लालू के इन दो करीबियों में एक हैं रीत लाल यादव तो दूसरे हैं भाई वीरेंद्र। मंगलवार की शाम लालू यादव से मुलाकात के बाद रीत लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू जी चाहते हैं कि मैं पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ूं और जीतूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हालांकि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं और मेरी कहीं से कोई दावेदारी नहीं है, लालू जी जो कहेंगे मैं वही करूँगा।

एसीएस के के पाठक के फरमान से शिक्षक नाराज, दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

इसके साथ ही इस सीट पर लालू के करीबी भाई वीरेंद्र ने भी दावा ठोक दिया है और कहा कि अगर लालू जी और तेजस्वी मुझे इस सीट से मैदान में उतारते हैं तो मैं इस सीट पर अपनी जीत पक्का करूंगा। अब देखना यह है INDIA की तरफ से पाटलिपुत्र सीट से टिकट लालू की बेटी मीसा भारती को मिलता है, रीत लाल यादव या भाई वीरेंद्र को। आपको बताते चलें कि मीसा भारती इस सीट पर दो बार चुनाव लड़ चुकी हैं और दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

Share with family and friends: