पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने मांगी इच्छा मृत्यु, पीएम-सीएम से लगाई गुहार

Desk. एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है। युवक ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर हाथ में बड़ा सा बैनर लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का है।

पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने मांगी इच्छा मृत्यु

युवक ने बैनर पर अपनी पत्नी की फोटो के साथ लिखा, “एक गरीब की गुहार, इच्छा मृत्यु की मांग।” उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शादी के एक दिन बाद से ही झगड़ा, गाली-गलौज और मारपीट करने लगी थी। पति का कहना है कि शादी 1 जुलाई 2024 को हुई थी, लेकिन पत्नी ने उसी दिन कहा कि यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई और वह किसी और से प्रेम करती है।

ससुराल से नहीं मिल रहा साथ

पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 6 महीनों से मायके में रह रही है और फोन पर लगातार धमकियां देती है। उसने आरोप लगाया कि पत्नी ने गुंडे भेजकर उसके साथ मारपीट भी करवाई है। जब-जब वह पत्नी को मनाने ससुराल गया, ससुराल वालों ने उसे लौटा दिया।

उम्र छुपाकर की गई शादी

उसका यह भी दावा है कि शादी से पहले उसकी पत्नी की सही उम्र छुपाई गई थी। जहां उसकी उम्र 27 साल है, वहीं पत्नी की उम्र 35 वर्ष निकली। पारिवारिक तनाव को कम करने के लिए युवक के पिता ने 8 लाख की संपत्ति में से 5 लाख शादी पर और 3 लाख नकद पत्नी को दिए, लेकिन हालात नहीं सुधरे। जब पति ने कोर्ट में हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 9 के तहत पत्नी को वापस लाने की कोशिश की, तो उल्टा उसके और उसके परिवार पर झूठे आरोप लगाए गए।

लगाई न्याय की गुहार

युवक का कहना है कि अब वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है और जीने की इच्छा समाप्त हो चुकी है। उसने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय न मिलने की स्थिति में इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img