Thursday, August 28, 2025

Related Posts

रोहतास पुलिस पर ट्रक चालकों ने लगाया बड़ा आरोप, सड़क जाम कर किया हंगामा

रोहतास: रोहतास में पुलिस पर अवैध वसूली और दुर्व्यवहार का आरोप लगा कर मंगलवार को ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर दिया और जम कर विरोध प्रदर्शन किया। ट्रक चालकों का आरोप था कि अंतरराज्यीय आवागमन करने वाले ट्रक ड्राइवर जैसे ही बिहार की सीमा में घुसते हैं उन्हें अलग अलग तरह से प्रताड़ित किया जाता है और अवैध ढंग से रुपए की मांग की जाती है।

रुपए नहीं देने पर पुलिसकर्मी भद्दी भद्दी गालियां देते हैं और गलत तरीके से ट्रक का चालान कर देते हैं। मंगलवार को दर्जनों ट्रक चालकों ने डहरी मुफस्सिल थाना की पुलिस पर अवैध वसूली और दुर्व्यवहार का आरोप लगा कर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान कश्मीर से ट्रक लेकर आए एक चालक अशफाक नबी ने बताया कि पुलिस ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए 5 हजार रुपए की मांग की।

यह भी पढ़ें – वोटर अधिकार यात्रा फोटो खिंचवाने के लिए नौटंकी, संजय झा ने कहा ‘मैं अभी…’

अवैध तरीके से मांगे गए रुपए जब उसने नहीं दिया तो उसके ट्रक की ऊंचाई अधिक होने का आरोप लगा कर 8 हजार रूपये का चालान कर दिया। इसके बाद उसने अन्य ट्रक चालकों को अपने समर्थन में इकट्ठा कर फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क जाम और हंगामा की सूचना पर एसपी रौशन कुमार ने सभी को समझा बुझा कर जाम खत्म करवाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   अटल पथ पर हंगामा एक साजिश, SSP ने कहा ‘वार्ड पार्षद समेत इतने लोग गिरफ्तार…’

रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe