पटना : ठाकुर वाले बयान को लेकर भाजपा के पूर्व एमएलसी टुन्ना जी पांडे ने राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा के समर्थन में उतरे हैं। मनोज झा ने जिस तरीके से सदन के अंदर ठाकुरों को लेकर जो कविता पढ़ी उसको लेकर विवाद बढ़ा हुआ है। अब बिहार में जातिवाद तूल पकड़ लिया है।
आपको बता दें कि एक तरफ जहां पूर्व सांसद आनंद मोहन ब्राह्मणों के खिलाफ बोल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्राह्मणों के समर्थन में टुन्ना जी पांडे उतर गए हैं। पांडे ने आनंद मोहन को लेकर कहा कि अगर आप जेल से छूटे हैं तो आपको छुड़वाने के लिए आपकी मैडम कितने पंडितों से दुआ करवायी होंगी यह आपको पता नहीं है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट