Patna- अडानी पर बवाल-जदयू और भाजपा के बीच ट्विटर वार शुरु हो चुका है.
दरअसल यह पूरा विवाद पटना में आयोजित Investors Meet में अडानी के प्रतिनिधियों को बुलाने को लेकर हुआ है.
अडानी पर बवाल, जदयू की सफाई, खून चूसने की इजाजत नहीं
भाजपा नेता सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में यह सवाल उठाया था कि
अडानी के प्रतिनिधियों को Investors Meet में क्यों बुलाया?
आखिर इसका मकसद क्या है?
क्या नीतीश कुमार की सरकार अडानी को बिहार में निवेश करने की अनुमति देन जा रही है.
श्री @narendramodi की सरकार में कितना बढ़ी संपत्ति
इसका जवाब जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह की ओर आया, ललन सिंह ने तंज कसते हुए टविट किया
कि अडानी को भी बुलायेंगे और दूसरे को भी, लेकिन किसी को भी बिहारियों का खून चुसने की अनुमति नहीं होगी.
बिहार को चूसकर दुनिया का दूसरा अमीर पूंजीपति बनने अनुमति नहीं होगी.
ललन सिंह ने लिखा कि यह भी देखिये कि इनके पास 2013 में कितनी संपति थी और
आज क्या है ? श्री @narendramodi जी की सरकार में उनके पूंजी में कितना इजाफा हुआ है.
आखिर यह संभव कैसे हुआ. ललन सिंह ने कहा कि बिहार की धरती पर सबका स्वागत है, सभी आएं और बिहार के विकास में अपना योगदान दें, लेकिन बिहारियों का खून चूसने की इजाजत तो नहीं दी जा सकती.