पाकुड़. हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के डूमरघाटी गांव स्थित पत्थरभंगा झाड़ी की है।
पाकुड़ में हत्या के मामले में गिरफ्तार
एसडीपीओ विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महेशपुर थाना क्षेत्र के डूमरघाटी गांव स्थित पत्थरभंगा झाड़ी से एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान बलियाडंगाल गांव निवासी मंतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है, जिसकी आपसी रंजिश में युवक की पहले पिटाई की गई। इसके बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी गयी और शव को फेंक दिया।
घटना के बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को हत्या में इस्तेमाल किये गये सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Highlights