Highlights
Pakur : पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 5 बाइक भी बरामद किया है।
महेशपुर थाना क्षेत्र की है घटना
घटना महेशपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि बीते कई दिनों से इलाके में बाइक चोरी की घटना धड़ल्ले से हो रही है।
ये भी पढ़ें- Tender Commission : आज ईडी के सामने मनीष क्या खोलेंगे राज, सफेदपोश की धड़कने है तेज !
इसी को लेकर पुलिस की टीम के द्वारा क्षेत्र में लगातार पुलिस टीम बनाकर बाइक चोरी के गिरोह को पकड़ने की कोशिश में थी। इसी दौरान जब कल पुलिस की टीम ने मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की तो वहां से कई बाइक बरामद हुई।
Pakur : गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
इसी दौरान जसीम शेख नामक शख्स के घर पर पुलिस को चोरी की एक बाइक बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने घर से एक बाइक बरामद किया और आरोपी जसीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
आरोपी जसीम से जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसने किसी भी तरह का बात बताने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती के साथ पूछताछ की तब जाकर उसने जुर्म कबूल किया।
ये भी पढ़ें-Love Affairs : प्रेमी के साथ राते रंगीन, पति सोता घर के बाहर, अंदर पत्नी और प्रेमी, फिर जो हुआ…
आरोपी के निशानदेही पर ही पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक ठिकाने से चोरी के दो और बाइक बरामद किये वहीं सोनारपाड़ा गांव से भी एक बाइक बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
Pakur : पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश में जुटी
Pakur पुलिस अब इस बाइक चोर के गैंग का पता लगाने के लिए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि इस गैंग में और भी कई लोग शामिल हैं। इस बाइक चोरी का नेटवर्क पूरे झारखंड में फैला हुआ है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : अचानक घुसा 20-25 जंगली हाथियों का झुंड, व्यक्ति को कुचलकर मार डाला, फिर किया…
ये लोग राज्यभर से बाइक चोरी कर लाते हैं और उसका नंबर प्लेट हटाकर अच्छे खासे दामों में बेच देते हैं। Pakur पुलिस अब इस सरगना के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।