रांची: एनआइए का छापा, पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप से ठगी करनेवाले निवेश समेत दो गिरफ्तार नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ शुक्रवार को झारखंड, बिहार, दिल्ली व मध्यप्रदेश के कुल 23 ठिकानों पर छापा मारा.
झारखंड में गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा, पलामू व प सिंहभूम जिले में कुल 19 जगहों पर, बिहार के पटना व मध्य प्रदेश के सिद्धि जिले में एक-एक ठिकाने और नयी दिल्ली में दो ठिकानों पर छापेमारी हुई है.
इस दौरान पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी निवेश कुमार को नयी दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम से, जबकि रमन कुमार सोनू उर्फ सोनू पंडित को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है. दोनों झारखंड में पीएलएफआई के समथर्क थे.