पटनाः दानापुर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एक देशी कट्टा 10 जिंदा कारतूस एक देशी कट्टा एवं 5 जिन्दा गोली के साथ दो लोगों को मनेर पुलिस ने गिरफ़्तार किया। पकड़ा गया अभियुक्त बालू माफिया एवं अन्य काण्ड के अभियुक्त है।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनाव धीमान ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त राहुल कुमार जो छपरा का है दुसरा राजेश कुमार अमनाबाद बिहटा का रहने वाला है।
ये भी पढे़ं- अर्शदीप और आवेश के आंधी में उड़ी अफ्रीकी टीम, भारत ने 8 विकेट से जीता पहला वनडे
इन दो पर बालू खनन एवं नावों से रंगदारी वसूलने का आरोप है। इन लोगों को गुप्त सूचना पर पकड़ा गया है जिन्हें चौरासी गांव एक खटाल में इकठ्ठा हुए थे वहां से गिरफ़्तार किया गया।