बाढ़: सलीमपुर थाना क्षेत्र के सम्मतपुर गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मौके पर पहुंची सलीमपुर पुलिस ने घटनास्थल से सीधे पटना पीएमसीएच पहुंचा दिया। दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है। ये घटना वर्षो से चली आ रही पुराने जमीनी विवाद को लेकर अंजाम दी गयी है।
आज सुबह मृतक भूषण सिंह खेत से सब्जी तोड़कर मंडी में बेचने जा रहा था। तभी सम्मतपुर गाँव के पास मोड़ पर बाइक से आये अपराधियों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। अपराधी यहीं नहीं रुके इसके बाद बाइक सबार अपराधी सीधे मंझौली हाल्ट से दक्षिणीचक गाँव जाकर मक्के की खेत मे काम कर रहे बाप-बेटे पर भी गोली चलायी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये।
घटना की सूचना पर बाढ़ एसडीपीओ मनोज कुमार बख्तियारपुर और अथमलगोला थाने की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी में जुट गए हैं। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस गाँव मे कैम्प कर रही है।