खगड़िया : खगड़िया जिला अंतर्गत महेशखुंट अगुवानी पथ पर राटन गांव के निकट बिजली के 11 हजार के तार की चपेट में आ जाने से दो दुधारू भैंस की मौत हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राटन गांव के अजय यादव का भैस राटन गांव के पास रोज की तरह घूम रही थी। तभी अचानक वहां 11 हजार के तार के चपेट में दो भैस आ गई। जिससे भेस को करंट लग गयी एवं भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने महेशखूंट अगुवानी पथ को राटन गांव के समीप जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण उसके भैंस को करंट लगी है। सड़क पर जाम कर रहे ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। लगभग दो घंटे तक जाम रहने के बाद गोगरी सीओ रंजन कुमार एवं गोगरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया।
राजीव कुमार की रिपोर्ट