धनबाद. बर्वाअड्डा थाना क्षेत्र से साइबर पुलिस धनबाद ने दो साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 6 मोबाइल, 9 सिम कार्ड आदि बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि इसमें से 5 सिम पर पूर्व से साइबर अपराध का कुल 15 शिकायत दर्ज है।
धनबाद में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
इस मामले में साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में अपराध अनुसंधान विभाग, झारखंड, रांची द्वारा विकसित प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध संदिग्ध मोबाइल नंबर के सत्यापन के क्रम में उक्त नंबर का जयनगर दास बस्ती, थाना बरवाअड्डा धनबाद पाये जाने पर बरवाअड्डा थाना एवं साइबर थाना की संयुक्त टीम के द्वारा तकनीकी लोकेशन के आधार पर जयनगर धनबाद के दास टोला स्थित भगतु रविदास के घर में विधिवत छापामारी करने पर साइबर अपराध करते हुए दोनों पकड़े गए।
उनके पास से 6 मोबाइल, 9 सिम कार्ड आदि बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इसमें से 5 सिम जो बरामद हुआ है, उस पर पूर्व से साइबर अपराध का कुल 15 शिकायत दर्ज है, जो कमशः महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा राज्य से है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि ये पिछले एक वर्ष से साइबर अपराध कर रहे हैं।
इनके द्वारा बताया गया कि ये बैंक अधिकारी बनकर विभिन्न राज्यों के आम लोगों को फोन कर उन्हें केवाईसी अपडेट करने एवं इंटरनेट बैंकिंग चार्ज के नाम पर उनसे OTP प्राप्त कर उनके खाते से अवैध निकासी कर लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्त में रोहित रविदास और मंतोष रविदास जोकि चिरकुण्डा और दूसरा बर्वाअड्डा क्षेत्र का रहने वाला है।
विपीन कुमार की रिपोर्ट
Highlights