पटना: राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर इलाके में स्थित एक होटल में रविवार को दो दिवसीय कार्डियोपुलमोनरी रिहैबलिटेशन कार्यशाला की शुरुआत की गई। कार्यशाला का उद्घाटन एंड्यूरिंग वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ सूर्यशंकर कुमार ने किया। कार्यशाला के दौरान दुबई से आई इंटरनेशनल कार्डियोपुलमोनरी एजुकेटर डॉ समाना सयेद ने कार्डियोपुलमोनरी रिहेबलिटेशन के इंटरनेशनल ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं डॉ सूर्यशंकर कुमार ने कहा कि कोरोना के बाद से लोगों का फेफड़ा कमजोर हो गया है जिससे लोगों में साँस फूलने की समस्या होने लगी है। सीओपीडी, ब्रोंकाइटीस, फाइब्रोसिस आईसीयू, आईपीडी, गायनी कंडिशन, स्ट्रोक, पोस्ट ऑपरेटिव, कैंसर रिहेब, sports एवं नॉर्मल लाइफ में कार्डियोपुलमोनरी रिहेब का महत्वपूर्ण रोल है। इस अवसर पर डॉ सुर्यशंकर ने अपनी बुक भी लॉन्च किया।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजीव कुमार (प्रोफेसर & HOD CTVS, AIIMS पटना) डॉ सुनील अग्रवाल (प्रोफेसर & HOD, पल्मोनरी मेडिसिन, बिहटा मेडिकल कॉलेज कॉलेज), डॉ रीना श्रीवास्तव (AIIMS, पटना), डॉ अभय जायसवाल (BCPO, पटना) डॉ अविनाश भारती (आईजीआईएमएस, पटना), डॉ जोसनी पांडेय, डॉ फैजुर रहमान, डॉ प्रतीक, डॉ सुनील एवं विभिन्न – विभिन्न राज्यों से फिजियोथेरेपिस्ट मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गया का कुख्यात तस्कर चढ़ा STF के हत्थे, पुलिस लंबे समय से कर रही थी तलाश
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Patna Patna Patna
Patna