Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की जान गई

सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी के कारण हुआ हादसा- प्रत्यक्षदर्शी

मथुरा : बांके बिहारी मंदिर हादसा – बांके बिहारी मंदिर में हादसा- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में दुखद हादसे की खबर है.

जन्माष्टमी पर शनिवार रात वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं

के बीच भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई जिसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई है.

जबकि दम घुटने के कारण कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बांके बिहारी मंदिर हादसा : नोयडा और जबलपुर के श्रद्धालुओं की गई जान

जानकारी के मुताबिक हादसा मंगला आरती के दौरान हुआ जब बेतहाशा भीड़ की वजह से कुछ श्रद्धालु बेहोश हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वीआईपी लोगों के मंदिर में प्रवेश कराए जाने के दौरान सुरक्षा इंतजामों के

अनदेखी की गई जिसकी वजह से हादसा पेश आया. इस दौरान आने-जाने वाले रास्तों को रोक दिया गया.

हादसे में दो श्रद्धालुओं की जान चली गई जिनकी पहचान हो गई है. एसएसपी मथुरा के मुताबिक हादसे में

नोयडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर के राजकुमार नामक श्रद्धालुओं की जान चली गई.

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की जान गई

SSP का बयान आया सामने

हादसे के बाद मथुरा के SSP का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बांके बिहारी मंदिर

में मंगला आरती के दौरान, मंदिर के निकास द्वार पर एक श्रद्धालु बेहोश हो गया, जिससे श्रद्धालुओं

की आवाजाही प्रतिबंधित हो गई. मंदिर के भीतर लोगों को भारी भीड़ थी.

इससे मंदिर परिसर में सफोकेशन होने लगा और लोगों का दम घुटने लगा.

इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई.

बांके बिहारी मंदिर हादसा : सीएम योगी ने घटना पर जताया शोक

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जतायी है.

मुख्यमंत्री ने घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों का भी हाल लिया.

मुख्यमंत्री ने त्योहारों पर मंदिरों में भीड़ को देखते हुए समुचित प्रबंधों का निर्देश दिया जिससे दोबारा ऐसी घटना सामने न आए.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...