Saturday, August 2, 2025

Related Posts

फसल बुआई करने गए दो किसानों को मारी गोली

घायल किसानों को उठा ले गए अपराधी

कटिहार : मनिहारी थाना क्षेत्र में दो किसानों की अपराधियों ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक गोली मारने के बाद अपराधी उन्हे पीटते हुए अपने साथ लेकर चले गए. घटना के बाद से दोनों किसानों का अबतक पता नहीं चल पाया है .

पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ दियारा इलाके में तलाश अभियान चला रही है. घटना भागवतपुर काशी चौक इलाके की है. घटना के चश्मदीद और अपहरण किए गए दोनों किसानों के भतीजे रतन कुमार ने बताया कि उसके दो चाचा महेश यादव और सुनील यादव उरद की फसल बोने गए थे. बुआई के बाद जब वो लौट रहे थे तो दियारा इलाके में ही पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों की पीटते हुए उठा ले गए. रतन कुमार के मुताबिक किसान महेश यादव रिटायर्ड फौजी हैं. इलाके के कई अपराधियों से उनकी अनबन चल रही थी.

रिपोर्ट : श्याम

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe